February 21, 2025

टीम विजय प्रताप ने 1800 लोगों को खिलाया खाना व 50 परिवारों को दिया राशन

0
303
Spread the love

Faridabad News, 08 May 2020 : टीम विजय प्रताप ने अपने अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के दयालनगर, खोरी, एकता नगर, जमाई कॉलोनी, बडख़ल, नेहरू कॉलोनी, कल्याणपुरी, नवादा कॉलोनी एवं ए.सी. नगर में लगभग 1800 लोगों को खाना वितरित किया एवं 50 परिवारों को राशन भिजवाया। लगभग डेढ महीने से भी पहले से जब से देश में लॉकडाउन लागू हुआ है लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रही है आर अब तक लगभग 17 हजार परिवारों को राशन दिया जा चुका है। इसके अलावा टीम के सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग एवं मॉस्क का प्रयोग करते पूरी तरह से हाइजैनिक खाने का वितरण प्रतिदिन हजारों लोगों को कर रहे हैं। टीम विजय प्रताप का यह अभियान जब तक देश में लॉकडाउन सिस्टम लागू रहेगा जारी रहेगा। आज जब देश में भयावह स्थिति है और गरीब मजदूर वर्ग खाने एवं राशन के लिए मोहताज है, इनकी मदद करना अत्यंत आवश्यक है। ऐसी विपदा की स्थिति में टीम विजय प्रताप ने समस्त बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों कों राशन भिजवाने का जिम्मा उठाया है। टीम विजय प्रताप के सदस्य वार्ड नं. 16 के पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना, सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि अलग-अलग स्थानों पर जाकर खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *