Faridabad News, 04 May 2020 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में गरीब, मजदूर एवं असहाय लोगों को कांग्रेसी नेता विजय प्रताप की मदद लगातार जारी है और आने वाले कुछ दिनों में लॉकडाउन तक उनको पूरी मदद पहुंचाई जाएगी। सोमवार को टीम विजय प्रताप ने सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क का प्रयोग करते हुए बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के दयालनगर, खोरी, एकता नगर, नेहरू कॉलोनी, फतेहपुर चंदीला, एनआईटी, बडख़ल, जमाई कॉलोनी में 1200 लोगों में खाने के पैकेट वितरित किए एवं 60 परिवारों को सुखा राशन वितरित किया। रविवार को वार्ड नं. 16 के पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना, सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने बडख़ल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जाकर खाने के पैकेट वितरित किए। विजय प्रताप ने कहा कि लॉकडाउन के लम्बे पीरियड में न केवल गरीब, मजदूर वर्ग बल्कि मध्यम वर्ग की भी कमर तोड़ दी है। इसलिए सरकार को आवश्यकता है मध्यम वर्ग को भी राहत प्रदान करे, बिजली बिलों में छूट प्रदान करे, स्कूलों द्वारा जो अभिभावकों को मानसिक प्रताडऩा दी जा रही है, उसको लेकर सरकार अपना रुख स्पष्ट करे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर किराया भत्ता बढ़ाने, पैट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने, फल सब्जियों के दाम बढाने के फैसले को मध्यम वर्ग की कमर तोडऩे वाला करार दिया। युवा कांग्रेसी नेता विजय प्रताप के नेतृत्व में उनकी टीम पिछले एक महीने से भी अधिक समय से लगातार बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को कच्चा राशन तथा पका पकाया भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।