Faridabad News : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में टेक्नीशिया क्लब (बीसीए विभाग)द्वारा टेक स्पर्धा का आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई।टेक स्पर्धा में छह प्रतियोगिता जिनमें पीपीटी प्रेजेंटेशन, सी चैलेंज, लोगो डिजाइन, आईटी क्विज़,आईटी एक्सटेंपोर और टेक्नो रंगोली करवाई गई।इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विभागों से लगभग सौ छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ अर्चना भाटिया द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी विजयताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडल में श्री दिनेश कुमार,डॉ अंकिता मोहिंद्रा, डॉ प्रियंका अंगिरस,श्री नेत्रपाल,मैडम मीनाक्षी कौशिक,डॉ निशा अग्निहोत्री,मैडम सारिका सैनी,डॉ राजकुमारी,मैडम उत्तमा पांडे शामिल रहें।सी चैलेंज में प्रथम स्थान पर मीत, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रविंद्र और सुमित रहें।आईटी क्विज में प्रथम स्थान सोनिया और प्राची की टीम ने प्राप्त किया और आदर्श और केशव की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लोगो डिजाइन में गौरव तंवर ने प्रथम और अख्तर अली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में युवराज ने प्रथम , चंदरप्रकाश ने द्वितीय और शिवानी और बादल की टीम ने तृत्य स्थान प्राप्त किया। आईटी एक्सटेंपोर में प्रिया ने प्रथम ,कौशल कुमार झा ने द्वितीय और ओम आदित्य झा ने तृत्य स्थान प्राप्त किया।अंत में टेक्नो रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीक्षा और द्वितीय स्थान पर अनीशा रही।
इस कार्यक्रम के कन्वेनर बीसीए विभाग से डॉ मीनाक्षी हुडा और कुमुद शर्मा रहें।कार्यक्रम की आयोजन टीम में कविता शर्मा,पिंकी गैदर,जाकिर हुसैन और सोनिया चमोली रहें।यह कार्यक्रम कॉलेज की कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ अर्चना भाटिया के निर्देशन में आयोजित किया गया।डॉ अर्चना भाटिया हमेशा ही ऐसे कार्यक्रमो को आयोजित करने के लिए प्रेरित करती है जिनसे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिले और वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर हो।इस मौके पर एसएफएस स्टाफ कोऑर्डिनेटर डॉ रुचि मल्होत्रा समेत बीसीए के सभी शिक्षक मौजूद रहे।