Faridabad News, 24 Sep 2018 : एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा 86 में इनेलो नेता तेजपाल डागर के नेत्तृव दर्जनों युवाओं ने इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताते पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं पार्टी में शामिल होने पर इनेलो नेताओं ने युवाओं का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर तेजपाल डागर ने कहा है कि जिन युवाओं ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उनकी भावनाओं को ध्यान में रखकर उनको मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज लोग बीजेपी की सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हो कर इनेलो में अपनी आस्था जता रहे हैं इससे साफ पता चलता है कि आने वाली सरकार अब इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार होगी। इनेलो नेता तेजपाल डागर ने कहा है कि प्रदेश में आए दिन हो रही बलात्कार और चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है जिससे लोग भय के साये जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो गरीब, व कमेरे वर्ग की पार्टी है और वह हमेशा से गरीबों के साथ खडी है। बीजेपी के अत्याचारों से जल्द ही अब प्रदेश को छुटकारा मिल जाएगा। वहीं पार्टी में शामिल हुए युवाओं ने भी भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगें और सदैव इनेलो पार्टी के लिए ही काम करेगें। पार्टी में शामिल हुए युवाओं में मुख्य रूप से टेकचंद शर्मा, तरूण चौधरी, दिनेश अरोडा, योगेश चौधरी, विवेक नैन, राहुल बघेल, मनोज ठाकुर, दिनेश यादव, हर्ष चौधरी, सोनू नैन, नीतिन, हरेन्द्र गोला, रवि नैन, सुनिल चौधरी, विजय नैन सहित अन्य युवा शामिल थे। इस अवसर पर अमरीक कश्यप, अजय श्योराण, महेश जाखड सहित कई अन्य इनेलो नेता मौजूद रहे।