स्वतंत्रता दिवस समारोह में टेंट इत्यादि के प्रबंध के लिए निविदाएं आमंत्रित : उपायुक्त यशपाल

0
626
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 July 2021 : स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु टेंट व टैंट इत्यादि के कार्य के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदाएं मंगवाई जा रही हैं। उपायुक्त यशपाल ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2021 को जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन को कराने हेतु टेंट इत्यादि के प्रबंध की आवश्यकता है। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद, नगराधीश फरीदाबाद, लेखाधिकारी कार्यालय उपायुक्त फरीदाबाद की तीन सदस्यीय  टीम का गठन किया गया है। उन्होंने स्वतंत्र दिवस समारोह हेतु टेंट इत्यादि के ई-टेंडर प्रक्रिया हेतु आमजन से अपील की है कि वे इस संबंध में पात्रता अनुसार अपनी निविदायें गत 19 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं गठित कमेटी की निगरानी में 9 अगस्त 2021 को खोली जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here