गांव पाली में बंदरों का आतंक, कई लोगों को कर चुके है घायल

0
1893
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 June 2021 : पाली गांव के लोग इन दिनों घरों से निकलने से डर रहे है क्योकि पिछले कई महीनों से यहां घूम रहे बंदर कई लोगों को घायल कर चुके है। ओमप्रकाश भड़ाना पूर्व ब्लाक समिति मेंबर गांव( पाली ) ने बताया कि हमारे गांव पाली में बहुत बड़ी मात्रा में बंदरों का एक झुंड है जोकि बहुत ही खतरनाक है  इन बंदरों ने पिछले कुछ महीनों में गांव के दर्जनों वृद्ध, महिलाओं, व बच्चों को अपना शिकार बनाया है। जिनमें अकुंर,जयप्रकाश उर्फ कालू विकलांग,अंश,ललिता,कमल,हरनन्दी,नत्थो,रितिक सहित कई अन्य लोग शामिल है। उन्होनें बताया कि अभी दो महीनें पहले एक बच्चा गौरव शर्मा भी इनके डर से छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया थ। उन्होनें बताया कि इन बंदरों का स्कूल,अस्पताल और स्टेडियम जाने वाले रास्ते पर पूरा अंातक है। श्री भड़ाना ने कहा कि इन बंदरों नेे चिडय़िा, कबूतर और मोर को भी नहीं बख्शा तथा  पेड़ पौधों को भी बहुत नुकसान पहुंचाते हैं यह, मांसाहारी हो चुके हैं। कल रात को इन्होंने अंकुर पुत्र श्री विजेंद्र सिंह नजदीक सरकारी स्कूल गर्ल्स जो कि रात को अपनी छत पर सोया हुआ था उसके ऊपर भी बंदरो ने हमला कर दिया। ओमप्रकाश भड़ाना ने गांव वालों की तरफ से जिला उपायुक्त व निगमायुक्त से गुहार लगाई है कि इन बंदरों को कहीं दूर छुड़वाया जाए ताकि ग्रामवासी भय मुक्त जीवन जी सके और किसी को जान माल की हानि ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here