Faridabad News, 13 June 2019 : इंडो ऑटोटेक कंपनी फरीदाबाद की श्रीमती इंदु जैन एवं आनंद जैन के सहयोग से स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था द्वारा शिक्षा से वंचित झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को शिक्षित करने की मुहिम के लिए संचालित स्कूल में आज पुस्तक एवं पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि इस पाठ्य सामग्री का सदुपयोग करके आप देश के निर्माण में भागीदार बने। स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था और श्रीमती इंदु जैन इसी कामना और उद्देश्य को लेकर समाज हित और देश हित में अपने प्रयासों को और अधिक से अधिक फैलाने के लिए प्रयासरत हैं। उनका यह प्रयास है कि समाज में उपेक्षित, शिक्षा से वंचित एवं दबे-कुचले, पिछड़े समाज को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके। वो चाहती हैं कि समाज में कोई बच्चा अनपढ़ ना रहे और ना कोई बच्चा कम उम्र यानी 18 वर्ष से कम में लेबर का काम करे या किसी कंपनी में काम करे। संस्था की सदस्य पूनम सिनसिववार ने कहा कि सभी कंपनियों का भी सहयोग बच्चों को शिक्षा से जोडऩे की मुहिम में संस्था को मिलता रहता है और संस्था का मानना है शिक्षा के द्वारा ही झुग्गी-झोपडिय़ों के बच्चों को अंधकार से उजाले की ओर ले जाया जा सकता है।