आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते थैलासीमिक बच्चे

0
1107
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : शहर की फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया ने अब एक अनूठा कदम बढ़ाया है। थैलासीमिक संस्था के अधिकारियों ने बताया कि उनका काफी समय से यह विचार था कि वो इन बच्चों के कौशल विकास के लिए कुछ ऐंसा काम करे कि ये बच्चे भी अन्य बच्चों की तरह जिन्दगी में अपनी क्षमता के बल पर आगे बढ़े और स्वावलम्बी बने। परन्तु प्रर्याप्त आर्थिक साधनों की अनुपस्थिति में ऐंसा कर पाना एक मुश्किल कार्य था। कुछ समय पहले संस्था ने अपना प्रस्ताव कुछ ऐंसी महिलाओं के सामने रखा जो अपने जीवन में कुछ मुकाम हासिल कर चुकी हैं और समाज के लिये कुछ और करने की इच्छाशक्ति रखती हैं। महिलाओं में से कुछ ने थैलासीमिया ग्रस्त लड़कियों के लिये ‘ब्यूटीशियन व मेकअप’ के कोर्स करवाने के संस्था के प्रस्ताव को समर्थित किया व इस कोर्स की पूरी फ़ीस भरने की ज़िम्मेदारी ली।

बुधवार को लड़कियों का कोर्स पूरा हुआ और उन्हे सर्टिफिकेट मिल गए। लड़कियां ब्यूटीशियन व मेकअप में पूर्णत: कुशल व आत्मविश्वास से भरपूर हो चुकी है।

संस्था जोकि थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों को पिछले 22 सालों से मुफ्त दवाइयां, रक्त, हेल्थ चैकअप आदि सुविधायें उपलब्ध करवा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here