Faridabad News, 19 July 2021 : थाना तिगांव पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑटो चोरी का एक मामला मात्र 1 घंटे में सुलझाने में सफलता हासिल की है।
घटना 15 जुलाई की है मुकेश निवासी तिगांव ने बताया कि वह अपने ऑटो को तिगांव बस स्टैंड पर खडा कर खाना खाने गया था। जो उसके आने पर ऑटो वहां नही मिला जिसकी सूचना थाने में दी जिसपर तुरंत मुक़दमा दर्ज कर थाना पुलिस टीम ने ऑटो की तलाश शुरु कर दी।
थाना प्रबन्धक ने बताया कि ऑटो को उपनिरक्षक आनन्दपाल ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर तिगांव से चोर सहित बरामद कर लिया है।
पूलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान कर्मबीर उर्फ कर्मू निवासी तिगांव के रुप में हुई है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जुआ, सट्टा खेलता है। उसके पास पहले अपना ऑटो था जो उसने जुआ के चलते बेच दिया था। उसको ऑटो अकेला खडा दिखा तो उसकी नियत खराब हो गई जिसके कारण ऑटो चुरा लिया था।
आरोपी से ऑटो बरामद कर लिया है।,,,आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।