February 21, 2025

गरीब लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को थाना तिगांव पुलिस ने दबोचा

0
99
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी थाना तिगांव इंस्पेक्टर वरुण व उनकी टीम ने गरीब लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों

1. रामप्रकाश वर्मा निवासी स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद।

2. सतीश चोपड़ा निवासी ग्रीन फील्ड कॉलोनी।

प्रभारी थाना तिगांव ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर थाना तिगांव में दर्ज मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया सन 2012 में चार पार्टनरों सतीश चोपड़ा, रामप्रकाश वर्मा, समरपाल निवासी भारत कालोनी व रणबीर निवासी भारत कालोनी ने मिलकर एक फर्म SPR REALTECH AND MARKETING PVT. LTD. के नाम से
बनाई थी।

जिसका कार्यालय ओल्ड चोक ओझा निवासी में खोला गया था कम्पनी प्रोप्रटी डिलिंग का कार्य करती थी चारो डायरक्टरों ने अपने स्टाफ के माध्यम से करीब 600-700 गरीब तबके के आदमियों को गांव मण्झावली, गांव कबलपुर व गाव याकूतपुर यूपी में पचास-पचास गज के
प्लाट किस्तो पर बेचे थे।

ग्राहकों को बरगलाने के लिये एक एग्रीमेन्ट टू सेल तैयार किया गया ओर ग्राहकों को साईटे दिखाई गई कम्पनी ने करीब 11-14 करोड़ रूपये का बिजनेश किया था।

फिर बाद में पार्टनरों में विवाद होने पर साईटों की जमीन को जो पहले ही ग्राहकों को बेची जा चुकी थी को अपने करीबी व रिश्तेदारों को डायरक्टरों ने बेच दिया।

गरीब ग्राहकों को ना तो पैसे वापिस मिले और ना ही खरीदी गई जमीन। जो इस संबंध में थाना तिगांव में मुकदमा नं. 126 दिनांक 22-08-2017 धारा 406/420/4671468/471/120बी भा.दं.सं दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपियान डायरेक्टर सतीस चोपड़ा व रामप्रकाश वर्मा को गिरफ्तार किया गया है सतीश चोपड़ा को दिनांक 01-08-2018 को गिरफ्तार किया गया था जो
पुलिस रिमाण्ड पर था जिसको आज पेश अदालत किया जायेगा व दूसरे डायरेक्टर रामप्रकाश वर्मा को कल दिनांक 02-08-2018 को गिरफ्तार
किया गया है जिसको पुलिस रिमाण्ड माननीय अदालत से प्राप्त किया जायेगा।

उन्होंने बताया अन्य डायरेक्टर समरपाल व रणवीर सिंह की गिरफ्तारी बकाया है जिनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *