भारत बंद को सफल बनाने के लिए आम जनता का आभार : डॉ. एस एल शर्मा

0
1502
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Dec 2020 : कृषि कानून के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को सफल बनने के लिए फरीदाबाद की जनता का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन डॉ.एस.एल शर्मा ने कहा कि इस बंद से भाजपा नेताओं को सीख लेनी चाहिए और तुरंत इस कानून को वापिस लेने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि इस काले कानून को वापिस लेने के लिए जिस तरह पूरा देश एकजुट हुआ वो भी काबिले तारीफ है। श्री शर्मा ने कहा कि किसान अन्नदाता है और वो इस ठड़ में प्रर्दशन करने को मजबूर है लेकिन केन्द्र सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण किसानों को परेशान करने पर तुली है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार अब किसानों की और परीक्षा ना ले, नहीं तो आने वाला समय मोदी सरकार के अस्तित्व को ही समाप्त कर देगा। डॉ.एस.एल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है और जब तक इस कानून को वापिस नहीं लिया जाता जब तक वो तथा जनता भी चटटन की तरह डटी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here