Faridabad News, 23 Oct 2020 : सैनिक कालोनी चौकी पुलिस ने दिनांक 22.10.2020 को घर से नाराज होकर जाने वाली एक नाबालिग लडकी को तलाश कर उस के परिजनो को सौंपने का एक सराहनीय कार्य किया है।
मामला सैनिक कालोनी के अंतर्गत आने वाली नेहरु कालोनी फरीदाबाद एरिया का है। दिनांक 22.10.2020 को एक नाबालिग लडकी घर से नाराज होकर चली गई थी। परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने थाना डबुआ मे मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने अपने सूत्रों एवं इलैक्टौनिक माध्यम से लडकी को फरीदाबाद एरिया से बरामद परिजनो को सौंपा है।