February 20, 2025

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

0
963
Spread the love

Faridabad News, 31 Oct 2019 : ब्लू बर्ड सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के प्रांगण में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम की मुख्यातिथि नवनिर्वाचित विधायिका सीमा त्रिखा रहीं। विधयिका का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर रमेश दत्ता व सुमन दत्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधयिका त्रिखा द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति पर माला अर्पित करके की गई। इसके बाद विद्यालय की छात्रायों द्वारा स्वागत-गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता के अवसर पर राष्ट्रीय गीत व भाषण प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर मुख्यातिथि सीमा त्रिखा ने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल के दृढ़ इरादों के चलते ही भारत एक अखंड देश बन पाया जिन्होंने सैकड़ों रियासतों को भारत में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि हर देशवासी को सरदार पटेल के जीवन चरित्र से शिक्षा लेकर देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए शपथ लेनी चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या नलिनी मोहन ने शिक्षकगणों व छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर देश की अंखडता के लिए शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया व विधयिका के आगमन हेतु आभार प्रकट किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय से पटेल चौक पर पटेल की प्रतिमा तक ले जाया गया, जिसमें नरेंद्र भड़ाना, नवनिर्वाचित विधायिका सीमा त्रिखा तथा स्कूल प्रबंधकों द्वारा वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रैली के माध्यम से जनसाधारण को देश की एकता, अंखडता और सुरक्षा का सन्देश दिया। निबंध प्रतियोगिता व वाद-विवाद का आयोजन भी विद्यालय द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *