भाई की हत्या के आरोपी सरेआम घूम रहे हैं, मिला हुआ है पुलिस का सरंक्षण

0
896
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भाई की हत्या के आरोपी 3 माह बाद भी सरेआम घूम रहे हैं। जिन्हें मिला हुआ है पुलिस का सरंक्षण पुलिस कार्रवाई करने में कोताही बरत रही है। यह कहना है मृतक मनीष अरोड़ा के बड़े भाई इशांत अरोड़ा व उसकी मां सीमा अरोड़ा का वह एक प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष अरोड़ा की मौत को 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है और आरोपी नेहा शर्मा व उसकी मां शशि शर्मा सूदखोर सनी विरवानी उर्फ़ घंटाँक सरेआम घूम रहे हैं। जिनसे हमारे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। हमने मृतक मनीष का मोबाइल फोन भी पुलिस को सौंप दिया था। लेकिन अभी तक फोन से भी डाटा पुलिस नहीं निकाल पाई है ईशांत व उसकी मां सीमा का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने की बजाय हमें ही ठोकने की धमकी देकर शांत करवाना चाहती है। जिसकी शिकायत उन्होंने जून माह में पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो को लिखित में दे दी थी और एक क्राइम ब्रांच अधिकारी नवीन कुमार द्वारा ठोकने की धमकी देने वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग की cd भी कमिश्नर महोदय को सौंप दी थी। इशांत ने बताया कि जिस नंबर से उसे धमकी दी गई थी वह एक सरकारी नंबर है उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यदि आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार नहीं करती है तो वह जल्द ही अपनी शिकायत व पुलिस की लापरवाही की शिकायत को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here