Faridabad News, 13 Oct 2021: पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 की टीम ने वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अकरम वसीम है जो नूंह जिले का रहने वाला है। पुलिस टीम अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी की प्याली चौक पर उन्हें एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम को उस पर संदेह हुआ तो उन्होंने उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की परंतु जब आरोपी को पुलिस अपनी तरफ आती दिखाई दी तो वह मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा करके कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। आरोपी को पकड़कर पुलिस ने जब उससे भागने का कारण पूछा तो वह आनाकानी करने लगा। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 315 बोर का एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके पश्चात आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फरीदाबाद से मोटरसाइकिल चोरी करने के उद्देश्य से आया था और यह कट्टा उसने इसलिए खरीदा था कि चोरी करते समय यदि कोई इसका विरोध करें तो यह कट्टा दिखाकर उसे डरा दे और सुरक्षित वहां से फरार हो सके। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे नीमका जेल भेज दिया गया है।