Faridabad News : मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर को फूलों व रंग बिरंगी रोशनी से खासतौर पर सजाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केबीनेट मंत्री विपुल गोयल,विधायक सीमा त्रिखा,महापौर समुन बाला उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0.प्रशंात भल्ला प्रेसीडेंट मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने की। इस अवसर पर केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा की झांकी व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के स्वच्छता अभियान पर आधारित यमुना सफाई की झांकी की खूब प्रंशसा की। इस मौके पर केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि श्रीकृष्ण के आर्दश अपनाकर ही शांति की प्राप्ति-इस अवसर पर प्रधान ललित गोस्वामी ने कहा कि में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि देश में शांति व भाईचारा कायम रहे तथा देश दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करे। उन्होनें कहा इतने बड़े आयोजन को कराने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद किया जिन्होनें इसे पूरा कराने में तन,मन और धन से सेवा की है। इस अवसर पर पंडित रमणीक प्रभाकर महासचिव एमएएफ,शम्मी कपूर जबकि आशीष दाता परम पूज्य पीर जगन्नाथ जी के पुत्र अजय नाथ,महन्त कैलाश नाथ हठयोगी जी,महन्त गंगा नाथ जी,श्री किलकारी बाबा भैरो नाथ जी मंदिर,पाण्डव कालीन,पुराना किला नई दिल्ली व आचार्य संतोष जी महाराज के अलावा एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, संजय दता, सुनील बक्शी, सतीश अरोड़ा, राजेन्द्र गुलाटी, सुनील तलवार ,राजेश गोसाईं, एम एम मलहोत्रा, संजय चावला, देवेन्द्र तलवार, क्रान्ति सहगल, सुमित बेदी, राजीव दता, कमल सतीजा, सुनील जुनैजा, केवलकृष्ण शर्मा, मिथलेश भाटिया, नौनी, सचिन शर्मा, हरीश तलवार, पवन मलहोत्रा, भूपेन्द्र, पीयूष गोस्वामी, रितेष गोस्वामी, हिमांक गोस्वामी, उत्सव गोस्वामी, अमित बतरा, अमित वोहरा, तीर्थ खत्री, रिशी दता, पुलकित, बिट्टू नलवा, पराग शर्मा, नवीन कुमार पंडित रमा कान्त,मुकुल, तलवार जी, सुरेन्द्र शर्मा इत्यादी मौजूद थे। कार्यक्रम का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिव्य चैनल पर किया गया।