बार-बार खट्टर सरकार का छात्र विरोधी चेहरा हो रहा है बेनकाब : कृष्ण अत्री

0
981
dav
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : प्रदर्शन की कड़ी में कड़ी जोड़ते हुए एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 12 जिला उपायुक्त कार्यालय पर फरीदाबाद के सभी सरकारी कॉलेजों में UG कक्षाओं में 20% सीट बढ़ाने को लेकर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में सीटीएम मैडम मिस बेलिना को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, छात्र नेता विकास फागना, सोनू सैनी, अक्की पंडित, यूसुफ आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने बताया की फरीदाबाद जिले में कुछ ही सरकारी कॉलेज है जिनमे सभी मे सीटें भर चुकी है। और हजारों बच्चे दाखिले से वंचित रह गए है । अत्री ने बताया कि ज्यादातर बच्चो के 65%- 70% तक अंक है लेकिन फिर भी दाखिले नही हो पाए है । ऐसे में स्नातक ( बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए, बीबीए ) कक्षाओं में 20% सीट बढ़ा देनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इससे पहले एनएसयूआई फरीदाबाद द्वारा 16 जुलाई को नेहरू कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया गया था तथा 18 जुलाई को मैगपाई चौक पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका गया था पर यूनिवर्सिटी प्रशासन और प्रदेश की खट्टर सरकार ने अभी तक छात्रों को लेकर कोई कदम नही उठाया है।

इस मौके पर जिला महासचिव चेतन दीक्षित, नेहरू कॉलेज अध्यक्ष मोहित त्यागी एवं सौरभ देशवाल ने सामूहिक रूप से कहा की ज्यादातर छात्र ग्रामीण आँचल से आते है और मध्यम वर्गीय परिवार से आते है तथा प्राइवेट कॉलेजो में फीस ज्यादा होती है तो दाखिल नही ले पाते है। ऐसे में छात्रों का सरकारी कॉलेजो की तरफ ज्यादा रुझान रहता है। अतः फरीदाबाद के छात्रों की माँग को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द सीट बढ़ा दी जाए।

इस मौके पर गौरव कौशिक, राजू, रवि वर्मा, शिवम, प्रकाश, मनीष, राहुल, जयंत, कन्हैया, विष्णु, नरेंद्र, संदीप, गौरव, अखिल, मनीष सिंह, राहुल भाटी, आकाश शर्मा, गौरव कुमार, अंकित, मनेश पांचाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here