Faridabad News, 19 June 2019 : राजस्थान स्थित मांउट आबू में प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय के मीडिया प्रभाग एवं सामाजिक बदलाव विषय पर आयोजित मीडिया महासम्मेलन में फरीदाबाद के गांव अनखीर निवासी तानसेन संगीत विद्यालय की छात्रा वंशू बिधूडी को गणेश वंदना व चहक उठी वादियां के द्वारा अपने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देने का सुअवसर मिला। अपने नृत्य के द्वारा वंशू ने सभागार में बैठे सैंकड़ों दर्शकों का मन मोह लिया। वंशू के सुंदर नृत्य की प्रस्तुति से प्रंसन्न होकर कार्यक्रम आयोजकों ने उसे दूसरे दिन भी नृत्य प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान की और वंशू ने दूसरे दिन कत्थक पर अपने नृत्य की प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। कार्यक्रम की समाप्ति पर वंशु को संस्था की और से सौगात देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वंशु के पिता सुनील बिधूड़ी व मां सीमा ने बताया कि वंशु को बचपन से ही नृत्य करने में रूचि है जिसके चलते वह तानसेन संगीत विद्यालय से बराबर नृत्य की बारीकियां सीख रही है नृत्य के साथ- साथ वह अपनी पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देती है। उनका कहना है कि यहां तक पंहुचने के लिए फरीदाबाद सैक्टर 46 स्थित ब्रहमाकुमारी सैंटर की संचालिका मधू बहन का अहम योगदान है जिनके प्रयासों से अंशू को मांउट आबू में नृत्य करने का मौका मिला हम दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।