Faridabad News, 09 April 2019 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा है कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का आधार होती है, शिक्षित मनुष्य से सशक्त व समृद्ध समाज निर्माण में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का भी बारीकि से अवलोकन करें क्योंकि हमारी संस्कृति ही हमारी धरोहर है। नागर मंगलवार को शिक्षा एक अभियान ट्रस्ट के बैनर तले खेडी रोड हनुमान नगर स्थित वीएलसी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग है और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटरीकृत युग से भी जुडऩे की जरुरत है ताकि वह उन्नति के इस दौर में पिछड़ न पाए। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों से जहां मनुष्य का मानसिक व शारीरिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। इस मौके पर शिक्षा एक अभियान ट्रस्ट के बैनर तले पढऩे वाले बच्चों को भाजपा नेता राजेश नागर ने किताबें और शिक्षा सामग्री स्कूल बैग वितरित की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ट्रस्ट की फाउंडर मेंबर नीलम शर्मा, प्रेसिडेंट राहुल शर्मा, जनरल सेक्रेट्री सुधीर मेहता, ट्रस्ट मेंबर गौरव मेहंदीरत्ता, एडवोकेट दीप्ति अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, गौरव कुमार, पूनम, सुनील चतुर्वेदी, अंजू सूद, गीता सिंह, प्रीति गोयल, ओम प्रकाश गोयल, स्वाती गोयल, प्रबीर, नीना, नीरज आदि मौजूद थे।