द श्रीराम मिलेनियम स्कूल में रंगारंग महोत्सव ‘मैड अबाउट नंबर्स’ का उत्कृष्ट आयोजन

0
1612
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 19 Dec 2018 : द श्रीराम मिलेनियम स्कूल फरीदाबाद में रंगारंग महोत्सव में मैड अबाउट नंबर्स का अत्यंत उत्कृष्ट आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शांतनु प्रकाश, चेयरपर्सन, उत्तरा सिंह, डायरेक्टर, प्रधानाचार्य सोनाली गुप्ता के द्वारा किया गया। गणित के जादू की ओर ध्यान आकृष्ट कर जीवन के हर पहलू में छिपी इसकी अवधारणा हेतु छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों ने अनेक मॉडलों गतिविधियों द्वारा अभूतपूर्व प्रदर्शन बेहद रचनात्मक व मौलिक रूप से किया। टेंडर हार्ट व् एबल चैरिटी समेत 15 से अधिक एनजीओ व  प्रादेशिक कलाकारों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया और समारोह की शोभा में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर अंतर विद्यालय मैथ जिंगल और रंगों को दो आकार प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। दर्शकों के लिए खानपान का भी उत्कृष्ट प्रबंध किया गया था। प्रधानाचार्य सोनाली गुप्ता ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास की ओर यह एक और प्रयास  है जहां अभिभावक अपना पूरा योगदान देते हैं। आए हुए सभी  लोगों ने विद्यालय के इस आयोजन की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here