Faridabad News, 24 Nov 2018 : जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में सर छोटू राम की जयंती मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में जाट समाज के सैकड़ों सदस्यों ने सर छोटूराम को किसानों और व गरीबों का मसीहा बताते हुए व्याख्यान किया और भारत सरकार से सर छोटूराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग की जाट समाज के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान ने कहा कि सर छोटूराम की सोच व कार्यशैली का लोहा अंग्रेज भी मानते थे। सर छोटूराम ने किसानों में मजदूरों के लिए अनेक कानून बनवाएं उनके योगदान व कार्य को भुलाया नहीं जा सकता सर छोटूराम किसी जाती या समुदाय से बंधे हुए नहीं थे उन्होंने हर वर्ग के लिए कार्य किया है।
वह हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि हरियाणा में सर छोटूराम की बहुत बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाए और उन्हें भारत रत्न से नवाज आ जाए और जल्द ही समाज के लोग भारत सरकार के मंत्री समूह से मिलकर उन्हें ज्ञापन देंगे और भारत रत्न के लिए मांग रखेंगे। इस अवसर पर एचएस मलिक, रंजीत सिंह दहिया, एच.एस ढिल्लों, मुनेश नरवाल, दिनेश रघुवंशी, रविंदर फौजदार, राहुल सेठी, राज रूप सिंह, राजदीप मान, वीरेंद्र सिंह, पी.एस दलाल, विजय नेहरा, आरएस राणा, अजय दीप लाठर, रेखा चौधरी, इंदु रघुवंशी सहित अनेक लोग मौजूद थे।