विधायिका सीमा त्रिखा एवं पंजाबी समाज द्वारा केक काटकर मनाया गया शहीद भगत सिंह का जन्मदिन 

0
531
Spread the love
Spread the love
फरीदाबाद, 27 सितंबर। मंगलवार को शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिन के उपल्क्षय में पंजाबी समाज की तरफ से विधायिका सीमा त्रिखा को उनके कार्यालय पर जाकर धन्यवाद का पत्र सोंपा गया। आपको बता दे कि शहीद चौक एन आई टी 5 नंबर पर शहीद भगत सिंह जी की विशाल मूर्ति की स्थापना एवं चौक का सोन्दर्यी करण करने की लगातार उठाई जा रही मांग को पूरा करने पर पंजाबी समाज की तरफ से विधायक सीमा त्रिखा का धन्यवाद व्यक्त किया गया साथ ही इस कार्य को पूरा कराने के लिए विधायिका सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर विधायिका एवं पंजाबी समाज द्वारा शहीदेआजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और केक काटकर शहीद भगत सिंह जी का जन्म दिन मनाया गया। विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक भगत सिंह जी की आज जयंती मनाई जा रही है। देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लडऩे वाले महान क्रांतिकारी महज 23 वर्ष की उम्र में ही शहीद हो गए, उनकी जयंती पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री उन्हें नमन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में भगत सिंह ने अहम योगदान निभाया और अंग्रजों से जमकर टक्कर ली, उनके इस जुनून को देखकर ब्रिटिश सम्राज्य भी हिल गया था। भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के उल्लेखनीय नायकों में से एक थे। इस अवसर पर पंजाबी समाज सभा के चेयरमैन अशोक बनयाल, प्रधान पवन चौधरी, कार्यकारी, उप प्रधान परमजीत सिंह पम्मा, महासचिव राजेन्द्र बजाज, कोषाध्यक्ष टी एन कपूर, सचिव नरेंद्र शर्मा, सह सचिव मोनिका पुंज, दीपक छाबड़ा, वित सचिव हरजिंदर सिंह बेदी, मीडिया प्रभारी हेमंत माटा, युवा संगठन सलाहकार विशाल बनयाल, सत्येंद्र पांडे, सुशील सेतिया, मुरारीलाल गर्ग, रामपाल भारद्वाज, जनकराज शर्मा, तरसेम मेहता, जागीर मेहता, करमबीर बैंसला, कपिल शर्मा, सतनाम सिंह मंगल, जगदीश मैनी, श्याम पाल, हनन, कुलभूषण शर्मा, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर आशीष बजरंगी, जय बनयाल, अभिजीत राय, अनिल बांगा,  पूजा कौर, कमल प्रीत कौर, हरभजन सिंह बेदी इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here