मासूम बच्ची की आत्मा की शांति व न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च

0
1382
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 June 2019 : उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिला अंतर्गत टप्पल कस्बा में एक अढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद निर्ममतापूर्वक हत्या करने के मामले को लेकर पूरे देश में भारी रोष व्याप्त है। मासूम की आत्मा की शांति व न्याय के लिए बीती रात्रि बसेलवा कालोनी में वार्ड पार्षद विनोद भाटी व लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। पार्षद विनोद भाटी ने कहा कि देश में हो रहे नाबालिक बच्चियों पर बलात्कार व हत्याओं के मामले रुक नहीं रहे हैं हाल ही में अलीगढ़ में ढाई साल की बेटी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। देश में चारों तरफ इस घटना का जोरदार विरोध हो रहा है तथा वे मांग करते हैं कि ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। इस अवसर पर युवाओं ने अपने हाथों में मोमबत्तियों के साथ साथ विभिन्न स्लोगन लिखी पट्टियां ली हुई थी। युवाओं ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। कैंडल मार्च में बलराज माहौर, सुभाष, महेश माहौर, रमेश माहौर, रामप्रसाद माहौर, उत्तम माहौर, राकेश माहौर, प्रमोद शर्मा, टीटू माहौर, कमल सैनी, पवन सैनी, अरुण सैनी, धर्मा माहौर, अजय शर्मा जावेद, करण माहौर समेत सैकड़ों लोग हाथों में मोमबत्तियां लेकर बसेलवा कालोनी, सैक्ट-29 चौक व अहीर वाडा पहुंचे और वहां पर मासूम की आत्मा की शांति व न्याय के लिए प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here