गणपति पंडाल में गूंजे जय श्री राम जय श्री राम जी के जय घोष

0
130
Spread the love
Spread the love

Faridabad : महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में 06 सितम्बर से 16 सितम्बर तक बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है.

महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा 10 सितम्बर को सुधर कांड पाठ का आयोजन किया गया. सुंदर कांड पाठ की शुरुआत गणेश वंदना द्वारा की गई . गणेश वन्दना के बाद लाल चन्द्र झा द्वारा भोजपुरी भजन जय जय बजरंगी की सुंदर प्रस्तुति दी गई. भोजपुरी भजन के बाद सभी उपस्थित कलाकारों ने सुंदर कांड पाठ का शुभारम्भ किया.

सुंदर कांड पाठ 8 बजे से 11 बजे तक चला एवं करताल और ढोलक की ताल पर गूंज उठा भवन. सुंदर कांड पाठ के बाद हनुमान चालीसा संकटमोचन हनुमानाष्टक के साथ साथ श्री रामायण जी की आरती के बाद कार्यक्रम को संपन्न हुआ.

कार्यक्रम के बाद मंडली को मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल, प्रवीन राठोड, उत्तम कुमार, चिंतामणि, रवि गोसावी, सचिन उत्तरवार एवं कर्ण शर्मा द्वारा फेंटा एवं फोटो फ्रेम भेंट कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में लाल चन्द्र, बलराम गिरी , कृष्ण कुमार उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश कुमार मिश्रा, मिथिलेश गिरी, पिंकी शर्मा, विनय पाण्डेय, सुरेश एवं वीरेंद्र सिंह ने इस शाम को भक्तिमय बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here