Faridabad News, 01 July 2019 : शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराधो व चौपट हो रही कानून व्यवस्था को लेकर आज सेक्टर-7 के समाजसेवी गोल्डी बरेजा के नेतृत्व में विभिन्न आरडब्लूए के पदाधिकारियो व शहर के गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मैजीस्ट्रेट कुमारी बरलिना को सौंपा। ज्ञापन में गोल्डी बरेजा ने बताया कि आज अपराधों के मामले में फरीदाबाद की जो स्थिति है वो किसी से छुपी नहीं है। उन्होनें कहा कि हरियाणा राज्य का फरीदाबाद जिला जो कभी औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता था आज वहां अपराध चरम पर है। यहां पिछले कुछ महीनों में दर्जन भर हत्याएं,लूट,चोरी व बलात्कार के मामले हुए है और प्रशासन इनसे निपटने में अक्षम नजर आ रहा है। गोल्डी बरेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते हम समझते है कि यह सभी मामले आपके सज्ञांन में अवश्य होगें। इसलिए आज हम शहरवासी फरीदाबाद के जिम्मेवार नागरिक होने के नाते आपसे विनम्र प्रार्थना करते है कि फरीदाबाद में एक ऐसी सुदढ़ कानून व्यवस्था और नीति बनाई जाए जिससे इन अपराधियों के मन में कानून के प्रति डर पैदा हो ताकि फरीदाबाद का हर जनसाधारण अपने आपकों व अपनी बहन बेटी को सुरक्षित महसूस करे व भयमुक्त जीवन व्यतीत कर सकें। गोल्डी बरेजा ने बताया कि आज सुरक्षा को लेकर हम सभी को काफी चिंतन करने की आवश्यकता है और यह तभी हो सकता है जब हम अपनी आंख और कान ख्ुाले रखें जिससे काफी हद तक अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ आरपी शर्मा,वेद नंबरदार,मदन बरमी,भगत,नन्द लाल कालरा,महेन्द्र बत्रा,अजय मल्होत्रा,केसी मुंजाल,दीपक भाटिया,स्र्पश गेरा,जयदेव सेठी,सुरजीत सिंह,महेन्द्र सोलंकी,एमएस अरोड़ा,भूपेन्द्र चानना,परवीन भटेजा,उदेश धमीजा,राजेश रानी,संतोष शर्मा,शिल्पा गुप्ता,वंदना देवी मौजूद थे।