बच्चों ने गौर से सुनी “मन की बात”

0
1282
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Jan 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का परीक्षाओं पर चर्चा का लाइव “मन की बात” प्रसारण सुनवाया गया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि सभी बच्चों को विशेष रूप से असेम्बली में इकट्ठा किया गया और मोबाइल पर लाइव प्रसारण माइक की सहायता से स्कूल के सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और प्राचार्या ने ध्यान से सुना। बच्चों ने लाइव प्रसारण में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछे गए सवालों को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जवाबों को भी ध्यान से सुना और सराहा। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने परीक्षाओ पर चर्चा के माध्यम से अध्यापकों, माता पिता और अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों पर अपेक्षाओं का बोझ न डालें, उन्हें बात बात पर टोकें नही, उन्हें सारा दिन मोबाइल देखता है, सारा दिन खेलता रहता है , पढ़ाई बिल्कुल नही करता आदि ताने न दे; बल्कि उन्हें छोटे छोटे लक्ष्य जो साफ दिखे पर फोकस करने के लिए कहें, उन्हें बच्चों की भाषा में मित्रतापूर्वक और उत्साहवर्धन करए हुए अपनी बात कहें। परीक्षाओं पर चर्चा में माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि वे बच्चों से माता पिता पर नकेल कसने जैसी कोई बात नही कह रहे, परन्तु अब समय आ चुका है कि बच्चे को उन की अभिरुचियों को विकसित करने के लिए माता पिता, गुरु और अभिभावकों को मनोवैज्ञानिक तरीके से और योग्यता व क्षमतानुसार नजरिया अपनाने की आवश्यकता है। बच्चें किसी भी तरह से स्ट्रेस, अवसाद या तनाव का शिकार न हो; साथ मे इस बात पर भी ध्यान  रखा जाए कि कहीं बच्चा इसका गलत फायदा तो नही उठा रहा। अंत मे मोदी जी ने शिक्षा विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय और तमाम शिक्षक समुदाय का बच्चों से रूबरू होने के लिए आभार व्यक्त किया और बच्चों से यह उम्मीद की कि वे इस वार्ता से प्रेत होकर सकारात्मक ऊर्जा से किसी भी प्रकार के तनाव और स्ट्रेस से दूर रह कर अध्ययन कार्यों में अपना शत प्रतिशत समर्पण देंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनने हेतु समेत स्टाफ और विद्यालय के गेर शेक्षणिक कर्मचारियों सहित सभी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here