शहर के उद्योगपति एसएस बांगा ने अमर शहीदों के नाम पर पौधे लगाकर अनोखे तरीके से दी श्रद्धांजलि

0
1364
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 feb 2019 : शहर के प्रमुख उद्योगपति एस एस बांगा ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अमर शहीद हुए जवानों की याद में अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दिया है। उन्होंने अमर शहीद हुए सभी जवानों के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 58 में दो-दो पौधे लगाए हैं। पौधे के वृक्ष बन जाने तक इसकी देखभाल भी विक्टोरा टूल्स कंपनी द्वारा किया जाएगा।

श्री बांगा अपने पर्यावरण प्रेम के लिए विख्यात है।औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में उन्होंने पौधे लगाकर एक मिसाल कायम किया है। विक्टोरा टूल्स के श्री बांगा ने बताया कि हमारे पुलिस सेना के जवान पावन भूमि की रक्षा के लिए जान की बाज़ी लगा देते हैं। इस धरती की रक्षा करने वाले सभी नौजवानों की याद में सालों भर विक्टोरा टूल्स की तरफ से निरंतर अंतराल पर पौधारोपण किया जाएगा। पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में दो-दो पौधे लगाए गए हैं। इसका मकसद अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के साथ साथ हर भारतीय अपनी धरती के प्रति, बेहतर पर्यावरण को लेकर संवेदनशील हो ध्येय है। इस अवसर पर डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर ने उद्योगपति बांगा के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक सच्ची श्रद्धांजलि है साथ ही अन्य को प्रेरित करने वाला भी कार्य है। इस अवसर पर सेक्टर 58 के उद्योगपति झाड़ शेतली के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी गण विक्टोरा टूल्स के बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here