पुलिस आयुक्त ने बल्लबगढ जोन का अचानक दौरा कर बल्लबगढ जोन के सभी अधिकारियों की ली मिटिंग

0
1014
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरेशी ने दिनांक 08.01.18 को बल्लबगढ जोन का अचानक दौरा कर बल्लबगढ जोन के डी.सी.पी/ए.सी.पी व एस.एच.ओ के साथ डी.सी.पी बल्लबगढ कार्यालय में मिटिंग की।

मिटिंग में डी.सी.पी बल्लबगढ़ श्री विष्णु दयाल, ए.सी.पी तिगांव श्री बलबीर सिंह, ए.सी.पी देवेन्द्र यादव सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय व बल्लबगढ जोन के सभी एस.एच.ओ मौजूद थे।

पुलिस आयुक्त ने मिटिंग में मौजूद सभी एस.एच.ओ को पैंडिंग वर्ष 2017 के केसों के बारे में पूछा व उनका ब्यौरा लिया कि किस क्राईम से संबंधित कितने केस पैंडिंग है व उन्हे जल्द निपटाने के लिए कहा।

सभी एस.एच.ओ को महिला संबंधित अपराध, स्नैंचिग, चोरी, इत्यादि की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here