Faridabad News, 23 May 2019 : 23 मई के चुनाव नतीजों का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था, हरियाणा में भी लोगों की नजरें चुनाव के नतीजों पर टिकी रहीं हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय में सुबह से कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ नतीजों का इंतजार करते रहे, और जैसे ही रुझान आने शुरू हुए जिसमे बीजेपी को बढ़त हासिल हुई तो कैबिनेट मंत्री गोयल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, इस मौके पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को अपने हाथों से मिठाइयां खिलाईं, पूरे दिन बधाइयों का तांतां लगा रहा, विपुल गोयल ने कहा कि एक बार फिर से मोदी जी पर देश ने भरोसा जताया इसके लिए सभी का दिल से आभार, हरियाणा की सम्मानित जनता का भी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हरियाणा की जिन जिन लोकसभा सीटों पर जा कर लोगों से मिला व सभाएं कीं, वहां के मतदाताओं ने अपील की इज्जत रखी इसके लिए सभी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद, गोयल ने कहा कि आप ने वोट दे कर अपना कर्तव्य निभाया है अब 5 साल के लिए बीजेपी के एक एक कार्यकर्ता एक एक सिपाही के कांन्धो पर बड़ी ज़िम्मीदरी आ पड़ी है, उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में प्रबुद्ध मतदाताओं ने अनर्गल आरोप लगाने वालों और एक सूत्रीय एजेंडे पर चलने वले जो सिर्फ मोदी जी को पूरे चुनाव में भला-बुरा कहते रहे उन्हें उनकी असली जगह पर पहुंचा दिया है। जनता की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है, गोयल ने कहा कि इस बार की जीत देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखी जाएगी, उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी किसी पार्टी को इतने प्रचंड बहुमत से दोबारा जीत हासिल नहीं हुई है जितनी कि 2019 के चुनावों में एनडीए की हुई है, पूरे देश ने जाति, धर्म, भ्रष्टाचार और परिवार वाद को करारा जवाब दिया है और विकास, राष्ट्रवाद को गले लगाया है।