गाय को सरिया मारकर घायल किया, ग्रामीणों ने पुलिस को दी शिकायत

0
1086
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : गांव पलवली में एक व्यक्ति द्वारा गाय को सरिया मारकर घायल करने और जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ ग्रामीण थाना खेड़ी एसएचओ से मिले और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। शिकायतकर्ता नरेश सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि गांव में रहने वाला आनंद के नौकर ने एक गाय को सरिया मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिससे गाय की हालत काफी खराब हो गई। इस बात को लेकर जब ग्रामीणों ने उसको धमकाया तो, उसने उल्टे ही अपने मालिक के साथ मिलकर नरेश सिंह को धमकी दी। इस पर ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत आनंद व उसके नौकर के खिलाफ खेड़ी थाने में दी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी पक्ष पहले भी गांव में कई मर्डर को अंजाम दे चुके हैं, जिसके चलते वह लोगों को धमका रहे हैं। शिकायत देने वालों की अगुवाई करने वाले पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि गाय को हिन्दू धर्म में माता के रूप में पूजा जाता है और नुकीले सरिये से उसको घायल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here