February 21, 2025

दी करैड्ल टू करेऑन प्ले स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

0
14
Spread the love

Faridabad News : दी करैड्ल टू करेऑन प्ले स्कूल सेक्टर-10 का वार्षिकोत्सव ंरत्न उत्सवं बड़े धूमधाम से ग्रीन पार्क सेक्टर-10 में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता वासुदेव अरोड़ा,इनेलो महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा,प्रसिद्व संगीत अध्यापिका अंजु मुंजाल,प्रधानाचार्य श्रीमति सीमा स्वामी उपस्थि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया इसके उपरांत बच्चों द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना पेश की गई। इस मौके पर नन्हें मुन्हों के लिए खासतौर पर फैंसी ड्रेस,डांस और चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें लगभग सभी बच्चों ने बढ़चढक़र भाग लिया। बच्चों द्वारा पेश किए गए रंगरंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने सभी का मन मोह लिया और अभिभावकों ने पेश किए गए सभी कार्यक्रमों की दिल खेलकर प्रंशसा की। इस अवसर पर वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि यह बच्चे ही देश के कर्णधार है और भविष्य है। उन्होनें कहा कि हमें इन बच्चों में ऐसे संस्कार पैदा करने है ताकि यह अपने माता पिता के साथ साथ गुरूजनों का भी आदर करें जिससे हमारा समाज बेहतर बन सके।

इस मौके पर जगतीज कौर ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और उनकी छोटी सी छोटी बातों में भी मासूमियत छुपी होती है। उन्होनें कहा कि बच्चे चिकनी मिटट्ी के समान होते है हम इन्हें जितनी अच्छी अच्छी बाते सिखएंगें वो इसे अपने जीवन में ढाल लेते है। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि बच्चे ही देश का सुनहरी भविष्य है। पूरा विश्व भारत को महाशक्ति के रूप में देख रहा है। यह तभी संभव होगा जब हमारे समाज के सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेगें। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सीमा स्वामी ने स्कूल में छोटे बच्चों के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई सुविधाओं की चर्चा की। उन्होनें बताया कि किस प्रकार छोटे बच्चों को स्कूल में सामाजिक तथा व्यवहारिक ज्ञान दिए जाते है। उन्होनें अभिभावकों को दी करेड्ल टू करेऑन प्ले स्कूल के प्रति उनकी आस्था एवं विश्वास के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्णिमा पारीक,सीमा,श्वेता श्रीवास्तव,संतोष नायक व सेक्टर-10 वेलफेयर एसो.के प्रधान जगदीश वर्मा और उनकी पूरी टीम मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *