उपायुक्त अतुल कुमार ने रेडक्रॉस द्वारा तैयार किए गए रैन बसेरे की सुविधाओं का लिया जायजा

0
999
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने आज नशा-मुक्ति केन्द्र सैक्टर-14 का दौरा करके यहां रैडक्रास की ओर से तैयार किए गए रैन बसेरे की सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ नगराधीश कु. बलीना, फरीदाबाद के एसडीएम व हुड्डा के सम्पदा अधिकारी प्रताप सिंह, नगर निगम के संयुक्तायुक्त अमरदीप सिंह, डा. एम.पी. सिंह, सचिव रैडक्रास बी.बी. कथूरिया सहित अनेकों कणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपायुक्त ने जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव बी.बी. कथूरिया को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सोसायटी की तरफ से इस सर्दी के मौसम में बेसहारा व बेघर लोगों की रैनबसेरे की सुविधा एक आम आदमी के घर की तरज पर दी जाये ताकि वे कड़कड़ाती सर्दी में सुरक्षित व स्वस्थ रह सके।

इन सुविधाओं के अन्तर्गत रजाई, गद्दा, तकिया, कम्बल आदि मुहैया करवाना बेहद लाजमी है। इसके साथ-साथ ठहरने वाले लोगों को गर्म पानी, चाय, बिस्कुट आदि की सुविधा भी अच्छी प्रकार प्रदान करना सुनिश्चित किया जाये। इस मौके पर रोट्री क्लब फरीदाबाद सैन्ट्रल के प्रधान जगदीश सहदेव ने इन सुविधाओं में रैडक्राॅस को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here