पंजाब नेशनल बैंक में कराए बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाने वाले भक्त अपना पंजीकरण

0
1530
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 April 2019 : पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा नेहरू ग्राऊंड में इन दिनों बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्त अपना पंजीकरण कराने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे है। बैंक की तरफ से एक अलग काऊंटर भक्तों के लिए बनाया गया है ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। बैंक के चीफ मैनेजर एच.के राघव व डिप्टी मैनेजर विनोद कुमार गोयल ने बताया कि 2 अप्रैल से बैंक में बाबा अमरनाथ की यात्रा को जाने वाले भक्तों के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अलग से काऊटंर भी बनाया गया है जहां उन्हें फार्म भरने से लेकर जमा कराने तक की मदद दी जा रही है। बैंक में पंजीकरण कराने आए सुभाष चन्द त्रेहन ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षो से बर्फानी बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे है। उन्होनें बताया कि बैंक द्वारा किए इंतजाम से सभी भक्त बहुत खुश है। उन्होनें बताया कि बैंक के अधिकारियों द्वारा दी जा रही बेहतर सुविधाओं के लिए सभी भक्त उनके आभारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here