Faridabad News, 31 Jan 2019 : दो फरवरी से फरीदाबाद की अदालत में युवा वकीलों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसे लेकर युवा वकील खुश हैं और गुरुवार को युवा वकीलों ने ट्रेनिंग के आयोजन एडवोकेट एल एन पाराशर का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के महासचिव संजीव तंवर, एडवोकेट रामकृष्ण कौशिक, लोकेश पाराशर, सुन्दर नरवत, सचिन पराशर, दीपक शर्मा, हितेश पाराशर, बीड़ी कौशिक, ऋषि चौधरी, ब्रिज मोहन शर्मा, अभिषेक, विजय चौधरी, मनीष शर्मा, अनिल अधाना, सोमदत्त शर्मा, एनएस मान, सुधीर शर्मा, हिमांशु डबास, वरुण कपासिया, नितीश पराशर, मनोज शर्मा, मोहित कौशिक, शिव कुमार पराशर, सोहन, सुधाकर पांडेय, भूपेंद्र आदि मौजूद थे।
वकील पाराशर ने बताया कि ट्रेनिंग दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि मेरी अनुपस्थिति में संस्था के महासचिव संजीव तंवर इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की देखरेख करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा वकील समय पर ट्रेनिंग शिविर में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की किसी भी अदालत में निःशुक ट्रेनिंग सेंटर का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंगलौर यूनिवर्सिटी में डीन रह चुके सत्येंद्र सिंह फरीदाबाद के युवा वकीलों को कोर्ट में अंग्रेजी भाषा की ट्रेनिंग देंगे जबकि फरीदाबाद कोर्ट के पूर्व जज अभय प्रताप सिंह युवा वकीलों को ज्यूडीशियली की ट्रेनिंग देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा वकील जज बन सकें। वकील पाराशर ने बताया कि तमाम युवा वकील ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाते इसलिए उन्हें ट्रेनिंग देकर अँग्रेजी में निपुण बनाया जाएगा ताकि वो फर्राटेदार अँग्रेजी बोल सकें।उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान जो भी खर्च आएगा उसका मैं स्वयं वहन करूंगा। आपको मालूम हो कि एडवोकेट पाराशर कई बार युवा वकीलों को कानूनी पुस्तकें भी बाँट चुके है।