Faridabad News : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद मे प्राचार्या डाॅ0 प्रीता कौषिक के नेतृत्व मे चलाई जा रही पूरक परीक्षाओं मे अनुषासन का असर दिखाई दे रहा है। महाविद्यालय मे नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए विषेश समिति बनाई गई है जिसके द्वारा परीक्षार्थियों की पूर्ण जाॅंच के उपरांत ही परीक्षाकक्ष मे उपस्थित होने दिया जाता है। 22 मार्च 2018 से 24 अप्रैल 2018 तक चलने वाली इन पूरक परीक्षाओं मे लगभग 5000 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे, जिसके केन्द्र अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कुमार है।परीक्षाओं के सूचारू रूप से संचालन के लिए परीक्षार्थियों के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को महाविद्यालय परिसर मे प्रवेष की अनुमति नही है। प्राचार्या एवं केन्द्र अध्यक्ष द्वारा बनाई गई जाॅंच समिती एवं अनुषासन समिति परीक्षा कक्षों पर विषेश निगरानी रखे हुऐ है। परीक्षार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार की अनुषासनहीनता की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए पुलिस प्रषासन का सहयोग भी लिया जा रहा है। प्राचार्या द्वारा सख्त अनुषासन व्यवस्था के कारण महाविद्यालय में चल रही इन पूरक परीक्षाओं मे नकल पर पूर्णतः अंकुष लगाया गया है।