सुमन्त कुमार को प्रधान पद एवम वेदप्रकाश को सचिव पद पर कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना

0
566
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 June 2022 :समस्त प्रदेश के सर्कलों में जारी हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन (2022-2025) के त्रिवार्षिक चुनावों की इस श्रृंखला में आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम डिविजिन ओल्ड फरीदाबाद की सबडिविजिन वेस्ट सेक्टर-19 पर केंद्रीय कमेटी के नेता सतीश छाबड़ी, फरीदाबाद सर्कल के सचिव सन्तराम लाम्बा सहित बतौर चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान लेखराज चौधरी व यूनिट सचिव जयभगवान ने सौहार्दपूर्ण माहौल में यह चुनाव शान्तिपूर्ण प्रबंधता के साथ कराए । तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए कर्मचारियों के इस त्रिवार्षिक चुनाव में सुमन्त कुमार लाइनमैन को प्रधान, विपिन कुमार सहायक लाइनमैन को उपप्रधान, वेदप्रकाश सहायक लाइनमैन को सचिव, कुलदीप सिंह सहायक लाइनमैन को सहसचिव, राजू सहायक लाइनमैन को कैशियर, भगतसिंह सहायक लाइनमैन को संगठनकर्ता के पद पर बिना किसी अवरोध के कर्मचारियों की सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया गया । कर्मचारी चुनाव के इस मौके पर एनआईटी प्रधान विनोद शर्मा व सचिव बृजपाल सहित मुकेश कुमार, राजपाल, राजकुमार, नारायण सिंह फोरमैन, नवीन कुमार, अरुण दूबे, गौरव, कौशल, मनीष, रोहित, सचिन, सुन्दर, विष्णु आदि बिजली कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here