समाज में भाईचारे का संदेश देता है ईद-उल-फितर का त्यौहार : राजेश भाटिया

0
1429
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा है कि भारत देश त्यौहार का देश है और सभी त्यौहार हमें एकता व भाईचारे का संदेश देते है, ईद-उल-फितर का त्यौहार भी ऐसा त्यौहार है, जो भाईचारे का प्रतीक है इसलिए इस त्यौहार को हम सभी को मिलजुकर मनाना चाहिए। जजपा जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने आज ईद के मुबारक दिन पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में मुसलमान भाईयों द्वारा आयोजित दावतों में शिरकत की। उन्होंने फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा के अध्यक्ष हाजी करामत अली, सेक्टर 19 निवासी एन डी खान, गोफी अहमद, सेक्टर 17 निवासी खुर्शीद अल्वी, माधलपुर गांव के सरपंच कासिम अली, गांव धौज में डॉक्टर अकबर, मोहम्मद सिद्दीकी व अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन, तिकड़ी खेड़ा गांव के असगर सरपंच, गांव जकोपुर के जुबेर खान, बड़खल में अब्दुल सत्तार, लतीफ कुरेशी, जावेद अख्तर एवं अन्य कई स्थानों पर दावत में शिरकत की और सभी के साथ ईद का त्यौहार मनाया।

राजेश भाटिया ने पूरे देश के सभी मुस्लिम भाइयों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी एवं सभी से एकजुट होकर देश के सभी त्योहारों को बनाने की अपील की एवं देश की उन्नति और प्रगति के लिए भी एक जुट होने की अपील की।

इन सभी कार्यक्रमों में जजपा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष संग बेगराज नागर, नलिन हुड्डा, हरिराम किराड़, सीमा सितोरिया, बॉबी सितोरिया, रिंकल भाटिया, पंकज शर्मा, राजकुमार सैनी, प्रदीप भाई, राजेश जांगड़ा, युसूफ सरपंच, हाजी सुभान खान, जैकम खान, संजय खान, मोबीन, जोरा से कासिम नासिर, शाद खान, साहुन खान, साहिल खान, सलीम खान, जाकिर खान, अधिवक्ता वासिम, चौधरी इम्तियाज खान, चौधरी राहुल खान, करीम खान, आमीन कुरेशी, जाहिद खान, चौधरी हबीब खान, इस्लामु खान, नफीस खान, ताहिर हुसैन, आरिफ मलिक, असलम खान, राहुल खान, वसीम अकरम, राकिब कुरैशी व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here