Faridabad News, 15 Jan 2020 : मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में बाल आश्रम पीसीआई भंगोह ताबडू में जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के तत्वाधान में जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री वह राजेश चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमिटी नूंह ने आश्रम के बच्चों के साथ मकर सक्रांति का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया ।वह बच्चों को स्कूली जूते वितरित किए। बच्चों ने मूंगफली रेवड़ी खाकर पर्व का आनंद उठाया। संचालक केशव राणा ने अतिथियों का स्वागत किया। और भविष्य में भी इस तरह त्यौहारों को बच्चों को बीच में आकर मनाते रहने का आग्रह किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मकर सक्रांति पर्व के विषय में बच्चों को अवगत कराया कि यह पर्व क्यों मनाते हैं इस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंचांग की दृष्टि से सूर्य मकर राशि से प्रवेश करता है वह धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान करके दान पूजा आदि करने से पुण्य का प्रभाव हजार गुना बढ़ जाता है। साथ ही इस दिन मलमास खत्म होने के साथ-साथ शुभ महा प्रारंभ हो जाता है इस खास दिन को सुख समृद्धि का दिन माना जाता है। दूसरे अर्थों में मकर सक्रांति पर्व को पतंग महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। वह सर्दी के इस मौसम में सूर्य का प्रकाश शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्धक वह त्वचा संबंधित हड्डियों के लिए बेहद लाभप्रद होता है। चेयरमैन राजेश ने बच्चों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी साथ ही बच्चों को शिक्षा दी की खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देवें और अपने भविष्य के सपनों को साकार करें। वह देश के प्रति देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होने की शिक्षा दी। इस अवसर पर पीसीआई के बाल कल्याण अधिकारी अनील कौशिक व स्टाफ मौजूद था।