पांचवां बाला जी दर्शन उत्सव 19 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा

0
1503
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Dec 2018 : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाडले श्री मेहन्दीपुर वाले की और से पांचवां बाला जी दर्शन उत्सव का आयोजन 19 जनवरी 2019 को  न्यू जनता कालोनी, सारन पुराने थाने के पीछे किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए बाला जी लाडलो संस्था के अध्यक्ष कपिल वासुदेव ने हमारी पुरी टीम बाला जी पहुंची और निमंत्रण दिया निमंत्रण देने वालों में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अनिल वासुदेव, अजय गेरा, महेन्द्र गुप्ता, चेयरमैन चरनजीत अरोडा, प्रधान कपिल वासुदेव, उपप्रधान जतिन ग्रोवर, सेक्रेटरी पवन अरोडा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, जनरल सैक्रेटरी रवि यादव, रमन गौतम, सोनू मनरिया सहित अनिल वासुदेव, मनीष अरोडा, आशीष भाटिया, जतिन ग्रोवर,मनोज कुमार, पवन अरोडा, कमल कुमार, रवि कुमार, सोनू, मदान प्रजापति, नन्नू, काकू आदि थे। कपिल ने बताया कि 19 जनवरी को सायं 6 बजे पूजा अर्चना, 6.30 बजे ज्योति प्रचण्ड, भजन कीर्तन प्रभु इच्छा तक, व भण्डारा 11 बजे रात्रि से आरंभ होगा। कपिल वासुदेव ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की मुख्य आकर्षता फूलों से सजा बालाजी दरबार, छपन भोग, बालाजी दर्शन जिसमे श्री बालाजी महाराज का गुणगान करेगे, भजन सम्राट पंजाब के मशहूर गायक मयंक अग्रवाल श्रृद्धालुओ को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि बालाजी के सभी लाडले अपनी पूरी टीम के साथ श्री बालाजी महाराज को निमंत्रण देने बाबा के सभी प्रेमी ढोलों के साथ नाचते ओर जयकारे लगाते हुए बाबा के दरबार पहुँचे।  कपिल वासुदेव ने बताया 19 जनवरी 2019 को बाबा का इच्छापूर्ण दरबार लगेंगे सच्चे दिल से जो भी श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना करता हैं बाबा उसके सभी कष्ट दूर करके सभी मनोकामना पूरी करते हैं। बाबा के इस दरबार मे श्री मेहन्दीपुर सरकार के साथ श्री सालासर दरबार श्री खाटू श्याम जी व कालका माई के पिंडी दर्शन भी होंगे, बाबा के इस दरबार मे लुधियाना, जालंधर, राजस्थान, व दिल्ली से दर्शन के लिए पहुँचेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here