Faridabad News : फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन के प्रागंण में शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देश पर मिटने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू को भावभीनी श्रृद्वांजलि दी गई। इस मौके पर संस्था के प्रधान दौलत राम चडड ने संस्था के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों एवं एनएच-5 मार्किट के व्यापारियों के साथ मिलकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान दौलत राम चडडा् ने कहा कि देश के कितने ही असख्ंय वीर सपूतों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहूति तक दे डाली। उन्होनें कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और ना जाने कितने नौजवान देशप्रेम की खातिर हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उन्होनें कहा कि पश्चचमी सभ्यता के पीछे भागते हुए हम अपने शहीदों को भूलते जा रहे है जो ना केवल देश ब्लकि शहीदों के साथ भी अन्याय होगा।
उन्होनें कहा कि प्रत्येक भारतवासी का यह कर्तव्य बनता है कि वो शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों को अपने सीने में सजोकर रखे ताकि समय आने पर वो भी मातूभूमि के लिए बलिदान देने से पीछे ना हट सके। इस अवसर पर प्रधान दौलतराम चडड, महासचिव मुकेश मल्होत्रा वरिष्ठ उप्रपधान गुलशन सहगल, उपप्रधान बंसीलाल कुकरेजा, किशन लाल साहनी, कोषाध्यक्ष ए.के गुप्ता, नवजीवन गौसांई सहित कई सदस्य मौजूद थे।