भाजपा सरकार से आम जनमानस दुखी है : नीरज शर्मा

0
1071
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Oct 2019 : एनआईटी 86 विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा की ताकत शनिवार को उस समय दोगुणी हो गई। जब सैक्टर-55 में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ने महारैली का आयोजन किया। इस महारैली में हजारों लोगों की भीड़ ‘नीरज तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’ ‘बाबा शिवचरणलाल शर्मा अमर रहे; के नारे लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को लेबर चैक से खुली जिप्सी में जनसभा स्थल तक ढोल-नगाड़ों के साथ लेकर पहुंचे। इस महारैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेसी नेता जगन डागर ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. शिवचरणलाल शर्मा मजदूर से मंत्री बने। सही मायने में वह मंत्री होते हुए भी आम जनता से इस कदर जुड़े हुए थे कि हर किसी का दुःख दर्द अपना समझते थे। जगन डागर ने कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी नगेन्द्र भडाना तो पहले ही हार चुके हैं। 75 पार की बात करने वाली भाजपा को भी इस बार जमुना पार भेजकर उनको सच का आइना दिखाएंगे। डागर ने कहा कि एनआईटी 86 में जो विकास कार्य पूर्व मंत्री शिवचरणलाल शर्मा ने किए थे, उन्हीं के सुपुत्र नीरज शर्मा को जिताकर क्षेत्र की जनता हरियाणा विधानसभा में भेजेगी। जगन डागर ने कहा कि वर्तमान में झूठ, लूट एवं दादागिरी की सरकार है, जिससे हर कोई त्रस्त है। उन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के कारिंदे 20 हजार की मोटरसाइकिल का 27 हजार रुपए चालान काटते हैं। बहु-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। हर रोज चैन स्नैचिंग जैसी वारदाते तो हो ही रही है साथ ही साथ अपहरण व हत्याओं का दौर जारी है, जिससे आम जनमानस दुखी है और वह भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है। इसी महासभा में गौंछी से आए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डालचंद डागर ने कहा कि भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक ने जनता को ठगा है। भाजपा विधायक के समर्थक जमीनों पर कब्जा करते रहे, यहां तक कि गोलियां चलवाई और आज वह सजा काट रहे हैं।

महासभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा उनके खून मंे है और राजनीति करना उन्होंने अपने पिता स्व. शिवचरणलाल शर्मा जी से सीखा है। एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र में जो पीने के पानी की टंकियां उनके पिताश्री ने बनाई थी, उन्हीं टंकियों से मीठा पानी देना उनकी प्रमुखता रहेगी। नीरज शर्मा ने कहा कि उनके पिता जी ने समूचे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया और आज भी जनता उन्हें विकास पुरुष के रुप में याद करती है। नीरज शर्मा ने कहा कि एनआईटी 86 विधानसभा का खोया गौरव फिर से लौटाएंगे। महासभा ने कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा, जगन डागर, ऋषि चैधरी, राजेश आर्य, नरेन्द्र कुमार, सत्यनारायण, आर के शर्मा, के डी शर्मा, जे डी कौशिक, प्रवीण शर्मा, अब्बास खान, पारस कौशिक, सतेन्द्र डागर, राजकुमार पांचाल, नितिन शर्मा, डालचंद डागा, देवेन्द्र वकील, प्रदीप शर्मा, कन्हैयालाल, पंकज तिवारी, सुमेशचंद सहित सैंकड़ों अन्य लोगों ने चांदी का मुकुट बनाकर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here