आम जनता ने बस यात्रा से बनाई रखी पूरी तरह से दूरी

0
1252
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 April 2019 : बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कांग्रेस की परिवर्तन बस यात्रा को पूरी तरह से फ्लॉप शो करार देते हुए कहा कि यह यात्रा जनता को जागरुक करने के लिए नहीं बल्कि स्वयं कांग्रेसियों को एकजुट करने के लिए निकाली गई थी। उन्होंने कहा कि बडखल क्षेत्र में यह यात्रा पूरी तरह से दम तोड़ती नजर आई क्योंकि सूरजकुंड रोड, अनखीर चौक व बीके चौक पर चंद लोगों की भीड ही बस यात्रा में देखने को मिलेगी, जबकि शहर की जनता ने इस बस यात्रा से पूरी तरह से दूरी बनाए रखी थी तथा यात्रा के दौरान लेबर चौक पूरी तरह सूने पड़े थे, इससे बस यात्रा की सफलता का दावा करने का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश व प्रदेश का समुचित विकास कर रहे है, उससे आज हर वर्ग भाजपा की नीतियों में आस्था जता रहा है और कांग्रेसियों के इस झूठ व दिखावे को भली भांति जान चुका है इसलिए वह अब इनके बहकावे में कतई आने वाले नहीं है। यहां जारी एक प्रेस बयान में विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि लोग कांग्रेस के 70 साल का शासनकाल भली भांति देख चुके है, उस दौरान केवल महंगाई व भ्रष्टाचार के नाम पर लोगों को ठगा गया परंतु पिछले पांच वर्षाे के दौरान जहां देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व में विकास के मामले में कायाकल्प की गई वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ जरुरतमंद तक पहुंचाने का काम किया है, जबकि पूर्व की सरकारों में सरकारी योजनाओं की आड़ में बड़ा भ्रष्टाचार किया जाता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा खुद गुटबाजी की भेंट चढ़ती नजर आई, ऐसे में यह चुनावों में कितनी आगे जाएगी, यह तो आने वाले समय में पता चल जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनवाने में हरियाणा की अह्म भूमिका होगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में एक बार फिर कमल खिलाएगी और दसों की दसों लोकसभा सीटों पर विजयी परचम लहराकर नया कीर्तिमान रचने का काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here