Faridabad News, 24 Feb 2019 : मानवीय निर्माण मंच फरीदाबाद के तत्वधान में एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन यमुना एंक्लेव के सौजन्य से विशाल योग विज्ञान शिविर का भव्य आयोजन किया गया शिविर के प्रथम दिवस में वैदिक यज्ञ द्वारा सभी ने अपनी आहुति समाजिक जन कल्याण हेतु दी जिससे सामाजिक समस्या का निवारण किया जा सके एवं बच्चों में संस्कारवान किया जा कर सकें
यज्ञ के अवसर पर मानवीय निर्माण मंच के संचालक डॉ बलराम आर्य जी ने सभी को यज्ञ की महिमा से अवगत कराया एवं यज्ञ से होने वाले वैज्ञानिक लाभों से सभी को लाभ दिए उन्होंने बताया कि यज्ञ में डाली गई आहुति 100 गुना बढ़कर हमें मिलती है एवं हमें नित्य प्रति यज्ञ करना चाहिए जिससे हम स्वास्थ्य को सजग एवं स्वच्छ बनाए रख सकते हैं
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए योग शिक्षक श्याम आर्य ने बताया कि इस योग शिविर में विशेष रूप से महिलाओं पुरुषों एवं समस्त वर्गों के लिए क्रियाएं करवाई जाएंगी जिसमें सूक्ष्म व्यायाम प्राणायाम आसन समस्त विभिन्न क्रियाएं मौजूद रहेंगी तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु अनेकों आसन,क्रियाओं को क्रियान्वित किया जाएगा
आरडब्ल्यूए के मेंबर श्री पवन ने सभी को उद्बोधन देते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए इस प्रकार के आयोजन समाज के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर होना अति आवश्यक है एवं इससे हम समाज को एक नई दिशा दिशा दे सकते हैं