February 22, 2025

परमात्मा की सबसे बड़ी शक्ति सत्य ज्ञान : आशा दीदी

0
45
Spread the love

Faridabad News, 01 Aug 2019 : सैक्टर-46 ब्रह्म कुमारीज सेन्टर की ओर से परमात्मा शक्ति से स्वर्णिम संसार कार्यक्रम का आयोजन आयशर स्कूल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशा दीदी डायरेक्टर ओआरसी गुरूग्राम ने शिरकत की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परमात्मा की सबसे बड़ी शक्ति सत्य ज्ञान है, जो वह कलियुग के अंत में आकर सब मनुष्यों को देते हैं, जिससे संसार स्वर्णिम बनता है। उन्होंने कहा कि शांति, सुख, प्रेम, पवित्रता आदि गुण शिव परमात्मा हमें देते हैं। इन गुणों से संसार सुखमय बन जाता है। दिल्ली, हरि नगर से आई शुक्ला दीदी ने सबको अपने प्रवचनों से आशीर्वाद दिया और कहा कि सभी परमात्मा शिव से संबंध जोडक़र अपनी झोली ईश्वरीय खजानों से भरो। इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि परमात्मा शिव बाबा की सभी संतान हैं। उनकी कृपा सदा सभी लोगों पर बनी रहे। कार्यक्रम में माउंट आबू से आए नितिन भाई ने अपनी मधुर वाणी द्वारा गीत पेश कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कुमारी नेहा और स्नेहा ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सैक्टर-46 सेन्टर प्रभारी मधु बहन ने आए हुए सभी मेहमानों का दिल से आभार व्यक्त किया और नित्त राजयोग मेडिटेशन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान बी की ऊषा दीदी एनटीटी व बी के हरीश दीदी सैक्टर-19 ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर महापौर सुमन बाला, आशा रानी उप जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, पार्षद हेमा बैसला, आरडब्लयूए प्रधान राज बैसला, प्रेम दीवान पंचनद सेना, जगबीर तेवतिया आरडब्लयूए प्रधान सैक्टर-21 सी, बी के प्रीति, बी के ज्योति, बी के कमल नारनौल सहित सैंकड़ों भाई-बहन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *