February 22, 2025

जब सबके पास पैसे होंगे तभी इंडस्ट्री चलेगी : राजकुमार सैनी

0
4521
Spread the love

Faridabad News, 18 Aug 2019 : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने फरीदाबाद में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का सबका साथ और सबका विकास जमीन पर कहीं दिखाई नहीं देता है। अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग की हिस्से पर जो लूट-पाट कांग्रेस के समय में थी। वो आज भी बरक़रार है। पिछड़े वर्ग की हिस्सेदारी केन्द्रीय सेवाओं में 11. 23 प्रतिशत है और अफसर शाही में 6 और 7 प्रतिशत की हिस्सेदारी अभी तक मिली है। माननीय प्रधानमंत्री ने अभी तक जो 89 सचिव नियुक्त किए हैं उसमें एक भी पिछड़े वर्ग से नहीं है और उनकी कैबिनेट मिनिस्ट्री में भी एक भी पिछड़े वर्ग का चेहरा नहीं है। जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की तर्ज पर जातिगत आँकड़ों के अनुपात में सरकार में भी हिस्सेदारी होगी तभी सबका साथ और सबका विकास होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2016 में जो अत्याचार हुआ उसमें भी मनोहर लाल खटटर इंसाफ नहीं दिला सके। बल्कि आरोपियों की ही मदद करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यदि प्रदेश में बनती है तो वो मक्कार लोगों का गिरेबान पकड़ कर दिखा देंगे।

आर्थिक मंदी पर बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि जब सबके पास पैसे होंगे तभी इंडस्ट्री चलेगी माल बना हो गोदाम भरे हो। लेकिन लोगों के पास खरीदारी करने के लिए पैसे न हो तो इंडस्ट्री कैसे चलेगी। इसलिए समाज में बैलेंस बना होना चाहिए जब सबके पास पैसे होंगे तभी इंडस्ट्री चलाने वाले और उसमें काम करने वाले का भला होगा। जब जनता के पास खरीदारी करने के पैसे होंगे जब जनता की जेबे खाली होंगी तो इंडस्ट्री भी बंद हो जाएगी। इस मौके पर प्रदेश की महिला अध्यक्ष राजबाला, जिला अध्यक्ष खेमचंद सैनी, ईश्वर कौशिक, पंडित राम प्रताप गौड़, आशीष गौड़, अखिल गिरधर, शिवम् शर्मा, मनीष, देवेंद्र गिरी, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *