कुख्यात सरगना मनोज माँगरिया का गुर्गा चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

0
4383
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 May 2019 : अपराध शाखा सैक्टर 30 टीम इंस्पेक्टर विमल कुमार को श्रीमान पुलिस कमिश्नर श्री संजय सिंह IPS के आदेशानुसार एवम पुलिस सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम श्री अनिल यादव HPS के दिशानिर्देश अनुसार कार्य करते हुए बड़ी सफलता हासिल हुई है।

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने बलराज भाटी के शार्प शूटर ब्रहम पुत्र धर्मबीर निवासी गांव अलीपुर को गिरफ्तार किया है जिसने बलराज भाटी के साथ सन 2015 में डबल बहुचर्चित शशि हत्याकांड के मुख्य गवाह मृतक शशि का छोटा भाई जितेंद्र उर्फ जित्ते व एक अन्य युवक जिसको शशि के बड़े भाई सत्ते के होने की गलत फहमी के चलते घरोंडा गॉव के बस अड्डे पर बलराज भाटी के साथ मिलकर गोली मार दी थी जिसको अपराध शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर विमल द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

अपराध :- दिनांक 17. 05.19 को अपराध शाखा सैक्टर 30 की टीम ने आरोपी ब्रहम जो माननीय अदालत से जमानत पर रिहा है को मुखबिर खास की सूचना पर अवैध देशी कट्टे व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है जो आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया की म ओर मेरा साथी अमित पुत्र अजित निवासी डबुआ मंडी देशी कट्टा व एक अन्य देशी पिस्तौल वारदात को अंजाम देने के लिए उतर प्रदेश से खरीद कर लाये थे जो आरोपी अमित को एक देशी पिस्तौल व लगभग 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है

दोनों आरोपियों पर मुकदमा न. क्रमशः दर्ज रजिस्टर करवाये गए है

1.मुकदमा न0 141 दिनाँक 17.05.19 धारा 25.54.59 A. Act थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद

2. मुकदमा न0 218 दिनाँक 17.05.19 धारा 25.54.59 A. Act थाना डबुआ फरीदाबाद

इसके अलावा क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने ऑनलाइन शॉपिंग का सामान ले जा रहे कंटेनर से सामान चुराने वाले एक आरोपी जाहुल पुत्र यूनुस निवासी गांव जुरहेड़ा राजस्थान को मुकदमा न0 217 दिनांक 14.05.19 धारा 379 IPC थाना सैक्टर 58 फरीदाबाद के मुकदमा में गिरफ्तार किया है

रिकवरी
1. एक देशी कट्टा
2. एक देशी पिस्तौल
3. एक जिंदा राउंड 315 बोर
4. 19 जिंदा राउंड 32 बोर
5. एक कारटून चोरी शुदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here