विधायक ने गांव मीरापुर व गढख़ेड़ा में किए 1.6 करोड़ के विकास कार्याे का शिलान्यास

0
1321
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Dec 2018 : पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र हरियाणा का ऐसा पहला क्षेत्र बन गया है, जहां 4-4 आईटीआई के साथ-साथ विश्वस्तरीय श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, नर्सिंग डिग्री कालेज व महिला कालेज खोले गए है वहीं सात सरकारी स्कूलों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें अपग्रेड किया गया है। ऐसे में यह क्षेत्र आने वाले समय में पूरे फरीदाबाद में शिक्षा का हब बनकर उभरेगा और इन सभी परियोजनाओं के पूरे होने के बाद यहां युवाओं को रोजगार के लिए अपार अवसर मुहैया होंगे। विधायक टेकचंद शर्मा आज गांव मीरापुर में 78 लाख व गांव गढखेड़ा में 28 लाख के विकास कार्याे का नारियल तोड़कर शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दोनों ही गांवों में विधायक द्वारा विकास कार्याे का शिलान्यास करने पर गांव की मौजिज सरदारी द्वारा उनका पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जो पृथला क्षेत्र उपेक्षा का शिकार बना रहा, पिछले चार वर्षाे के दौरान इस क्षेत्र ने अपनी एक पहचान बनाने का काम किया है। शहरों की तर्ज पर गांवों में विकास कार्य किए जा रहे है और क्षेत्र के हर गांव में सड़कें, बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहे है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना है और आने वाले समय में यहां का युवा बिना सिफारिश के अपनी कार्यकुशलता से रोजगार हासिल करके अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में सिफारिशों व रिश्वत के बल पर नौकरियां लगती थी, जिसके चलते पढ़े-लिखे काबिल युवाओं का हक अन्य युवा छीन लिया करते थे परंतु मनोहर सरकार में केवल उसी को रोजगार मिल रहा है, जो सरकार के सभी तयशुदा मानकों पर खरा उतरता है और जो काबिल हो। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह बेहतर शिक्षा हासिल करें और निरंतर प्रयास करते रहे, उनकी कार्यकुशलता एक दिन उन्हें अवसर कामयाब करेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक टेकचंद शर्मा को एक मांगपत्र भी सौंपा, जिस पर विधायक ने कहा कि छह महीने के अंदर सभी कार्य करवा दिए जाएंगे और कोई कार्य शेष नहीं रहने दिया जाएगा। इस अवसर पर डा.तेजपाल शर्मा, चैयरमैन भुपेन्द्र हुडा, विनोद भाटी सरपंच, विष्णु कौशिक, विवेक सैनी सरपंच, नवल सिंह सरपंच, सुन्दर सिंह सरपंच, निशान्त हुडा, राकेश सरपंच, रहिस खान सरपंच, इन्द्राज सिंह सरपंच, जीतू भारद्वाज आदि सैंकड़ों लोग शामिल थे।

 

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here