February 21, 2025

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा लघु सचिवालय में मीटिंग का आयोजन किया गया

0
106
Spread the love

फरीदाबाद, 29 नवंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव के दिशा निर्देशानुसार लघु सचिवालय सेक्टर-12 में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा, एनडीआरएफ के एसीपी विकास कुमार सैनी, पुलिस विभाग से एसीपी हेडक्वार्टर, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ. एमपी सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर गुरुकरण सिंह, एडीएफओ सत्यवान सांवरिया, स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ, नाहर सिंह किला के मैनेजर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा ने कहा कि 30 नवंबर दिन मंगलवार को अपनी पूरी टीम के साथ सुबह 10:30 बजे राजा नाहर सिंह किला में पहुंचकर मॉकड्रिल में भाग लें तथा सभी की जिम्मेदारियां भी निर्धारित की। एसीपी विकास कुमार ने कहा कि अग्निशमन विभाग फायर टेंडर के साथ शामिल रहेंगे व स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे। रेडक्रॉस अपने स्वयंसेवकों और फर्स्ट एड टीम के साथ तैनात रहेंगे तथा सिविल डिफेंस और होमगार्ड के जवान सर्च एंड रेस्क्यू का काम करेंगे। पुलिस विभाग के द्वारा लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाएगा, वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक प्रदान किए जाएंगे।

डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि फरीदाबाद डिजास्टर प्रोन एरिया है। यहां पर कभी भी भूकंप आ सकता है इसलिए सभी विभागों को साथ लेकर यह पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है ताकि आपातकालीन स्थितियों पर काबू पाया जा सके।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *