पर्यावरण दिवस पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की इकाई ने किया पौधारोपण

0
1091
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 June 2019 : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई ने 12 जून के दिन विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाने के लिये आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर पूरे सप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूकमनी ने दर्जनों बालश्रम करने वाले बच्चों और अपने स्टाफ सदस्यों के साथ फरीदाबाद सेक्टर 21 सी के पार्क में पौधारोपण किया और बालश्रम रोकने और जागरूकता फैलाने के लिये रैली निकाली। जिसमें शपथ ली गई कि न तो बालश्रम करवायेंगे और न ही अपने आसपास होने देंगे।

इस पूरे कार्यक्रम की जिला स्तर पर देखरेख कर रहीं राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूकमनी ने बताया कि प्रतिबर्ष फरीदाबाद में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना की ईकाई 12 जून के दिन विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाती है। इस बार भी सात दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है, जिसकी शुरूआत विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर की गई है। इसके बाद शहर के अलग अलग क्षेत्रों में बालश्रम को लेकर जागरूकता फैलाने के लिये नुक्कड नाटक, सभायें और रैलियां की जायेंगी।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूकमनी ने बताया कि 2008 में राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना की शुरूआत की गई थी जिसके बाद से ही फरीदाबाद में इस परियोजना के तहत गरीब व बालश्रम करने वाले बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, वोकेशनल टृृेनिंग, खाना और स्टेशनरी दी जा रही है। अब तक हजारों बच्चे शिक्षा गृहण करने के बाद उंचाई पर पहुंच गये हैं। यह प्रयास इस परियोजना की ओर से लगातार जारी रहेंगे।

इस मौके पर राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूकमनी, राजरानी, पूनम रोहिला, शंकुतला, दीपक, आकाश, कोमल, ज्ञान, सूरज, लक्ष्मी, गीता और शिवानी सहित दर्जनों बच्चे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here