Faridabad News, 02 Feb 2020 : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेहतर खेल नीति का ही परिणाम है कि आज बच्चे खेलों में गोल्ड मेडल लाकर क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सरकार द्वारा बेहतर मंच उपलब्ध कराए जा रहे है, जिससे उन्हेें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है। श्री रावत रविवार को गांव सुनपेड़ स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद थे। इस मौके पर नयनपाल रावत ने कहा कि पहले जब कोई खिलाड़ी मेडल जीतकर आता था तो उसको एक छोटा सा डिब्बा देकर भेज दिया जाता था लेकिन जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से खिलाडिय़ों को ना केवल सुविधाएं बल्कि उनको करोड़ों रुपया भी प्रोत्साहन के रुप में सरकार की तरफ से दिया जा रहा है, उसी का परिणाम है कि आज ग्रामीण क्षेत्र सभी खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं और अपने देश पर देश का नाम रोशन कर रहे है। श्री रावत ने कहा कि यह स्कूल ग्रामीण आंचल में कम फीस लेकर बच्चों को शिक्षित करने का जो कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे नयनपाल रावत ने ‘साइकिल चलाओ’ प्रतियोगिता में भाग लिया और भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को हरा कर विजय रहे। इस मौके पर जहां छात्राओं ने भी सांस्कृतिक व अन्य खेल प्रतियोगिता कार्यक्रमों में अपना हुनर दिखा कर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं स्कूल की प्रिंसिपल ने भी सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में छात्राओं और खिलाडिय़ों को काफी सुविधाएं मिल रही है, जिसके चलते आज बेटी भी खेलों में देश का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता वत्स ने अतिथियों का बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रो. गोपाल सिंह, चेयरमैन बीएम सतीश, अशोक मोहन वत्स, शाहपुर के सरपंच राजेंद्र सिंह, मच्छगर के सरपंच रामकुमार, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, रविन्द्र शर्मा, पीटीआई जसबीर सिंह, कृष्णा कुमार, ज्ञान कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Home Breaking News खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने भाजपा जिलाध्यक्ष को साईकिल प्रतियोगिता...